संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित बरवाडीह हेट गड़ा के पास पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधायक निर्मला देवी का समाधान भवन का उद्घाटन पूजा अर्चना कर किया गया . पूजा करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधायक निर्मला देवी, अंकित कुमार उर्फ सुमित है. इन्होंने नव कनियाओं का पूजार्चना किया.
मौके पर बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता , पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. समाधान भवन के उद्घाटन के मौके पर सामूहिक भोजन की व्यवस्था किया गया. बड़कागांव, केरेडारी, पतरातू, हजारीबाग, बरही, टंडवा, चतरा, सिमरिया समेत अन्य क्षेत्र के लोग भोजन का स्वाद लिया. पूर्व मंत्री योगेंद्र सावले कहा कि अब जनता का कार्य बड़कागांव समाधान भावन से होगा. यहां से बड़कागांव, पतरातू, केरेडारी के लोगों के लिए आने-जाने में सुविधा होगी. वैसे विधायक अंबा प्रसाद केरेडारी, पतरातू एवं बड़कागांव में अलग-अलग समय देती रहती है. समाधान भवन से भी जनता के लिए काम किया जाएगा.