मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पुलिस के जवान को यूपी की युवती से Facebook के जरिए ही प्यार हो गया. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली और लखनऊ में रहकर पढ़ाई करने वाली एक लड़की को बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात रेलवे पुलिस के सिपाही से फेसबुक के जरिए ही मोहब्बत हो गई. बताया गया पहले इन दोनों की Facebook पर मुलाकात हुई और बातचीत शुरु हो गई. धीरे-धीरे ये सिलसिला प्यार में बदल गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. इसके बाद रेलवे में तैनात पुलिस जवान ने कुछ मजबूरी बताते हुए शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यालय में गुहार लगाने पहुंच गई. इसके बाद रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को पूरी बात बताई गई.
दोनों में सच्चे प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर दोनों की शादी रेल थाने में शुक्रवार की रात कराई गई. मंदिर और कोर्ट में भी दोनों की शादी पूरी विधि-विधान से करवाई गई. प्रेमी जोड़े को जीवनसाथी बनाने के लिए रेल पुलिस के जवानों ने थाने को सजा दिया. वहीं पर पंडित को बुलाया गया. हवन कुंड की व्यवस्था की गई. उसके बाद दूल्हा और दुल्हन को वहां बुलाया गया. पंडित जी ने मंत्र पढ़े, उसके बाद शादी की रस्म अदा की गई.