बड़कागांव : बड़कागांव में आज दिन भर बिजली की समस्या बनी रही. 11:30 बजे प्रवाहन से लेकर 5:45 तक बिजली कटी रही विद्युत कर्मियों ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए काम किया जा रहा था. जिन क्षेत्रों में बिजली के तार में पेड़ पौधे की टहनियों को काट छांटकर दुरुस्त किया जा रहा था. बिजली बंद रहने के कारण बड़कागांव बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.बड़कागांव से लेकर डेमोटांड़ तक 33000 बिजली करंट तार में बिजली तार को अवरुध करने वाली पेड़ों की टहनियों को काट छांटकर दुरुस्त किया गया. ताकि बिजली दुरुस्त रहे. कनिय अभियंता प्रभास कुमार ने बताया कि अभी तक महज 25% ही काम हुआ है ,75% काम अभी बाकी है. जरूरत के हिसाब से कार्य अगले दिन किया जाएगा. जिसकी सूचना पूर्व में ही उपभोक्ताओं को दे दी जाएगी. मरम्मती कार्य में मुख्य रूप से रोहित सोनी, रवि कुमार अक्षय कुमार, पप्पू कुमार ,अशोक कुमार , नरसिंह सोनी, सूरज कुमार, अजय कुमार के अलावा सभी बिजली कर्मी शामिल थे.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...