झारखंड विद्युत श्रमिक संघ ने जीएम का किया अभिनंदन, बताई समस्याएं, मिला आश्वासन 

 

जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को झारखंड विद्युत श्रमिक संघ के बैनर तले प्रदेश पदाधिकारी, मानव दिवस कर्मी, मानव बल ऊर्जा मित्र, एटीपी ऑपरेटर समेत अन्य श्रमिकों ने महाप्रबंधक-सह-मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र जमशेदपुर (जीएम) अजीत कुमार से मुलाकात के क्रम में फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन भी किया। साथ ही उन्हें अपनी समस्याएं भी बताई। जिसमें मुख्य रूप से श्रम विभाग द्वारा 2023 में तय किया हुआ मानव दिवस कर्मी (मानव बल) का वेतन मिनिमम वेज को बढ़ाने, मानगो डिवीजन में जुलाई माह का ईपीएफ का पैसा जमा नहीं होने, उर्जा मित्र को बहुत कम वेतन देना, ईपीएफ और ईएसआई में हो रही गड़बड़ी, अपना अधिकार मांगने पर काम से वंचित कर देना, एटीपी ऑपरेटर को मिनिमम वेज के साथ साथ बहुतों के ईपीएफ और ईएसआई का न देना जैसी समस्याएं शामिल हैं। इस दौरान जीएम द्वारा सभी की समस्याओं को सुनने के बाद जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया गया। मौके पर प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सिंह, महामंत्री रामप्रवेश ठाकुर, उप महामंत्री रवि भूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश पांडे, रबिंद्र सिरका, मुर्तजा अंसारी, दिलीप कुमार, मो. महमूद और तुषार मोहंती समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts