“कदमा शास्त्री नगर में लाइन मैन और उपभोक्ता की मिली भगत से बदला मीटर”

 

अब भी है 45000 बकाया, बिजली कटने से खुला राज, जीएम से की शिकायत

 

जमशेदपुर : कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 घर नंबर 40 में फर्जी तरीके से बिजली मीटर बदलने का मामला सामने आया है। जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय संतोष कुमार द्वारा बिस्टुपुर स्थित झारखंड बिजली वितरण लि. के एरिया बोर्ड कार्यालय में जीएम अजीत कुमार से मिलकर की गई है। अपनी शिकायत में संतोष कुमार ने कहा कि वर्षों से उनके पिता स्व. लक्ष्मण साव के नाम पर घर नंबर 40 में बिजली का मीटर संख्या एसटीएन 327 लगा हुआ था। वहीं बिजली बिल नहीं देने के कारण वर्ष 2016 में विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया। उस वक्त वे किराए पर अपने परिवार के साथ कहीं और रहते थे। वे एक साल पहले ही वहां रहने गए हैं। इसी बीच 30 नवंबर 2024 को बिजली मीटर का बकाया राशि 28700 रुपए होने के कारण पुनः विभाग के द्वारा कनेक्शन काट दिया गया। उसके बाद बिजली का बिल भरने के लिए जब वे कदमा उलियान अनिल सुरपथ स्थित सब स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बिजली का मीटर उनके पिता स्व लक्ष्मण साव की जगह संगीता देवी नामक महिला के नाम पर है और जिसका मीटर नंबर एसटीएन 22 पी है। यह जानकर वे चौंक गए। इसके बाद जब उन्होंने इस बारे में रांची बिजली कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की तो उन्हें पता चला कि उनके पिता स्व लक्ष्मण साव के नाम पर जो मीटर था उसे 2016 में हटा दिया गया था। उसकी जगह 2019 में उसी घर नंबर 40 में संगीता देवी के नाम पर नया बिजली मीटर एसटीएन 22 पी दे दिया गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि उनके पिता स्व लक्ष्मण साव के नाम पर आवंटित बिजली मीटर नंबर एसटीएन 327 का अब भी 45004.87 रुपए बकाया है। बावजूद इसके संगीता देवी के नाम पर नया बिजली मीटर विभाग द्वारा दे दिया गया। वहीं अपनी शिकायत में संतोष कुमार ने आगे कहा कि बिजली विभाग के तत्कालीन लाइन मैन और उपभोक्ता संगीता देवी की मिलीभगत से साजिश के तहत ऐसी जालसाजी की गई है और जिससे बिजली विभाग को राजस्व की हानि भी हुई है। अंत में उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है। वहीं जीएम अजीत कुमार ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिली है। हमने जांच के आदेश भी दिए हैं। आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment