अंधेरे में रहने को विवश ग्रामीण, मोबाइल चार्ज करना भी हुआ मुश्किल
गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड के छोटकी खरगडीहा पंचायत स्थित ग्राम हरखूडी़ में ट्रांसफार्मर जलने के कारण पूरे गांव में पिछले 5 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। ऐसे में पढ़ाई-लिखाई और अन्य घरेलू काम तो छोड़िए लोगों के लिए मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द उक्त ट्रांसफार्मर बदलने का आग्रह किया है ताकि लोगों को बिजली के अभाव में हो रही समस्याओं से निजात मिल सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग की उदासीनता पर गहरा दुख प्रकट करते हुए जिला अधिक्षण अभियंता से मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।