जमशेदपुर : मानगो चौक पर रविवार की सुबह संजय सिंह नामक मानव दिवस कर्मी बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी बीच बिजली का जोरदार झटका लगने से वह जमीन पर आ गिरा। जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसके सर पर अठारह टांके भी लगे। साथ ही उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया। जहां वह इलाजरत है। मामले में बताया जा रहा है कि फ्यूज निकालने के दौरान उसे बिजली का झटका लगा था। जबकि घटना की सूचना पाकर मानगो अंचल के बिजली एसडीओ और जुनियर इंजीनियर भी अस्पताल पहुंचे थे।
मानगो में मानव दिवस कर्मी पोल पर चढ़कर कर रहा था काम, बिजली का झटका लगने से गिरा नीचे
