बिजली की समस्याओं को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की कार्यपालक अभियंता से मुलाकात 

 

जमशेदपुर : बिजली की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए भाजपा जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा से प्रत्यशी रहे देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में झारखंड विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार से मानगो स्थित कार्यालय में जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मानगो, कदमा, सोनारी समेत विभिन्न क्षेत्रों में विधुत पोल की स्थिति खराब और झुके होने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि 400 एवं 11000 वोल्ट के तार बहुत जगह पर अब तक केबलिंग भी नहीं हुआ है। जिससे हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है। अधिकतर जगहों पर तेल की कमी से ट्रांसफार्मर जलते रहते हैं। वहीं वोल्टेज भी लो रहता है। जहां जहां लोड ज्यादा है, वहां 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है। 24 घंटे में से 16 घंटे भी बिजली ठीक से नहीं रहती है। इन सभी समस्याओं से अभियंता को अवगत कराया गया। जिसपर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 400 वोल्ट के सभी तार केबलिंग कर दिए जाएंगे और 11000 वोल्ट के तार आधे केबलिंग हो गए हैं। जबकि आधे बाकी है और उनका टेंडर होना बाकी है। जिस किसी को भी ट्रांसफार्मर की जरूरत पड़ेगी। विभाग उसे अभिलंब प्रदान करेगा। भारत सरकार से सभी तारों की केबलिंग करने का फंड भी आ गया है। जब झारखंड में रघुवर दास एवं केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार थी तो उस समय सभी क्षेत्रों में विद्युत तारों का केबलिंग करने के लिए केंद्रीय राशि झारखंड में आ गई थी। वहीं कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 5 महीने बाद स्मार्ट मीटर आ जाएंगे। जितना रुपए का मीटर चार्ज करेंगे, उतने की बिजली खर्च कर पाएंगे। वहीं देवेंद्र सिंह ने अभियंता से कहा कि सभी उपभोक्ता 80 प्रतिशत ऑनलाइन पेमेंट ऊर्जा विभाग को कर रहे हैं। बावजूद इसके बिजली की कटौती हो रही है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह, नवल तिवारी, राजेश गुप्ता, रवि प्रमाणिक और मनोज कुमार भी मौजूद थे।

Related posts