बड़कागांव: बड़कागांव में मोटरसाइकिल चोरी की घटना थामने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार रात्रि को करीब 12 : 30 बजे शांति सेवा सदन नर्सिंग होम के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल चोरी की गई. एक मोटरसाइकिल बड़कागांव निवासी सह शांति सेवा सदन नर्सिंग होम के मालिक विवेक कुमार पिता सुरेंद्र प्रसाद वर्मा तथा दूसरा मोटरसाइकिल बब्लू कुमार राणा का था. पहला मोटरसाइकिल (बजाज पल्सर ब्लेक रेड) जेएच 02 बीएल 6848 तथा दूसरा मोटरसाइकिल जेएच 09 एबी 7278 (यामाहा फैजर रेड ब्लैक) दोनों गाड़ी का लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल चुरा लें भागे. घटनाक्रम नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें स्पष्ट रूप से दो लोग दिखाई दे रहा है. चोरी करके हजारीबाग की तरफ भागा. वहीं दोनों मोटरसाइकिल मालिक के द्वारा थाने में आवेदन देकर उक्त दोनों चोरों के विरुद्ध करवाई की मांग की है.
बड़कागांव में दो मोटरसाइकिल की चोरी मामला दर्ज
