जमशेदपुर : शहर के साकची थाना की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिसके तहत पुलिस ने वाहन चुराने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की 19 दोपहिया वाहन बरामद किया है। जिसमें 12 बाइक और सात स्कूटी है। गिरफ्तार आरोपियों में बर्मामाइंस राजीव भगत उर्फ आड़ू , राजन दास, टेल्को महानंद बस्ती निवासी रोनित दीप उर्फ पोलियो, विशाल दास और शंभू पासवान शामिल है। पुलिस ने एक मास्टर चाबी भी गिरोह के पास से बरामद की है जिसे चोरी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं रविवार साकची थाना परिसर में मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि बीते दिनों साकची संजय मार्केट से नौ फरवरी को एक स्कूटी की चोरी कर ली गई थी जिसे गोलमुरी गाढ़ाबासा के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से राजीव को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई। सभी से पूछताछ में पता चला कि चोरी की वाहनों को विशाल, रोनित और शंभू के पास तीन से पांच हजार में गिरवी रख देते थे। इसी बीच विशाल, रोनित और शंभू चोरी के वाहन को ज्यादा दामों में बेचकर रुपए को आपस में बांट लेते थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...