मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के साहित्य समाज चौक के पास गुरुवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी चिंता मनी शुक्ला के डिक्की से एक लाख रुपए की चोरी हो गई। इस घटना के बारे में भुक्तभोगी चिंतामणि शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की दोपहर कचहरी एसबीआई मेन ब्रांच से एक लाख कैस निकाल कर पैसे को वह अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रखकर साहित्य समाज चौक पारस शुक्ला के छड़ सीमेंट दुकान में बकाया पैसे देने गए थे। बकाया पैसा देने के पूर्व दुकान के बाहर मोटरसाइकिल लगाकर वह दुकान मालिक से हिसाब कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात चोर उनके मोटरसाइकिल के डिक्की का ताला तोड़ कर उस में रखे पैसे को निकालकर फरार हो गए। दुकानदार को पैसा देने के लिए जब चिंतामणि शुक्ला अपना मोटरसाइकिल के डिक्की को खोला तो देखा कि उसमें रखे पैसे गायब है।उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने पैसा चोरी के बारे में जानकारी नहीं दिया। इसके बाद भुक्तभोगी चिंतामणि शुक्ला के द्वारा इस घटना की जानकारी शहर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की।लेकिन चोर का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद भुक्तभोगी के द्वारा शहर थाना में चोरी की घटना से संबंधित मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस अज्ञात चोर की खोजबीन में जुट गई है।
बाइक के डिक्की से एक लाख रुपए की चोरी
