बर्मामाइंस पुलिस ने चोरी के 12 बाइक के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार, एसएसपी ने किया खुलासा

जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाने की पुलिस ने बाइक चोरी में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री निवासी सतपाल सिंह उर्फ कालू और जुगसलाई का रहने वाला अंकित सोनकर उर्फ छोटू शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 12 बाइक, चार आरसी बुक और मास्टर चाबी भी बरामद किया है। मामले का खुलासा रविवार को बर्मामाइंस थाना परिसर में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार और थाना प्रभारी आलोक दुबे समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि दो माह से बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कंपनी के बारह से लगातार मजदूरों के बाइक चोरी की घटना घट रही थी। जिसकी शिकायत बड़े पैमाने पर बाइक मालिकों द्वारा थाने में भी की जा रही थी। इतने बाइक की चोरी होने से पुलिस के कान भी खड़े हो गए। मामले को लेकर एसएसपी के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में सबसे पहले सतपाल सिंह को मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर अंकित सोनकर को भी पकड़ा गया। अंकित चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर उसका फर्जी तरीके से आरसी बुक बनवाता था। जिसके बाद दोनों आरोपी मजबूरी का बहाना बनाकर बाइक को 15 से 20 हजार रुपए में बंधक कर देते थे। मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पार्किंग में लावारिस हालत में खड़े 7 बाइक को भी जब्त किया है। इस दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वैध एवं अवैध पार्किंग में खड़े किए गए वाहनों को जांच करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि हमेशा देखा जाता है कि चोरी करने के बाद आरोपी वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ी कर देते हैं और मौका मिलते ही वाहनों को बिक्री कर देते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही पुलिस इनके तीसरे साथी जो आरसी बुक बनाता था, की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।

Related posts