विधायक सरयू राय के सम्मान में निकली शानदार बाइक रैली, जगह-जगह पर हुआ अभिनंदन

 

जमशेदपुर : बीते विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय का शहर भर में अभिनंदन-स्वागत कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार भाजपा कदमा मंडल ने एक बाइक रैली निकाली। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका शानदार स्वागत भी किया गया। वहीं रैली रंकिनी मंदिर से प्रारंभ हुई और कदमा बाजार होते हुए फार्म एरिया, रामनगर, उलियान, भाटिया बस्ती, रामजनम नगर, भाटिया पार्क, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक से पांच तक, रानीकुदर होते हुए वापस रंकिनी मंदिर चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान सरयू राय का विभिन्न लोगों और संगठनों ने जगह-जगह पर जबरदस्त स्वागत भी किया। बाइक रैली और सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा कदमा मंडल ने किया था। जिसमें एनडीए के सभी धड़े के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष भीम सिंह ने किया। मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, राजीव सिंह, संजीव सिन्हा, राणा प्रताप सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अमृता मिश्रा, चितरंजन वर्मा, मनीष पांडेय, रॉकी सिंह, संजीव आचार्या, ललन चौहान, अमरेंद्र मलिक, राजेश सिंह, राकेश सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, केपी सिंह, निमाई अग्रवाल, नीरु सिंह, निखार सबलोक, नीरज सिंह, शेषनाथ पाठक और अमित तिर्की समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Related posts