पलामू पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ चार चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

मेदिनीनगर: छतरपुर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो चोरी के बाइक के साथ चार चोर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए छतरपुर थाना पर बारे में बताया कि 13 सितंबर को छत्तरपुर थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाईक पर सवार चार व्यक्तियों को संदेह होने पर रोका गया एवं वाहन सबंधीत कागजात का मांग किया गया जिसमें इन लोगों के द्वारा किसी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया। बाईक के जाँच के क्रम में दोनों बाईक में दो दो नम्बर प्लैट लगा हुआ पाया गया। पुछ ताछ में इन लोगों के द्वारा बताया गया की चोरी करने के इरादे से जाली नम्बर प्लैट लगा कर पहले दुकान एवं आदमियों का रेकी करते है और मौका मिलते ही समानों का चोरी छिनतई कर भाग जाते है। इनलोगों के द्वारा ये काम कई वर्षों से किया जा रहा है। ये लोग बिहार, झारखण्ड, उतर प्रदेश, उड़ीसा एवं अन्य राज्यों में साड़ी / कपड़ा बेचने के नाम पर एक माह के लिए किराये पर मकान लेकर क्षेत्र का रेकी करते है। और फिर मौका पाकर दुकानों से चोरी एवं राह चलते लोगों से छिनतई कर भाग जाते है। इसी तरह अगले माह दुसरे शहर में जाकर घटना को अंजाम देते है। गिरफ्तार उक्त अपराधियों के निशांदेही पर इनके पास से सोना, चांदी तौलने वाला दो इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन, रिंच, लोहे का पंच बरामद किया गया। गिरफ्तार चोरों में सिध्दांत राव, उम्र 20 वर्ष, पिता- शिवनाथ राव,करण राव, उम्र 20 वर्ष, पिता- निलकंठ राव,शांति दास, पिता- रामू दास उम्र- 31 वर्ष,मनोज दास, उम्र- 25 वर्ष, पिता- बिजु दास सभी सा०- पुरबाकोट, थाना- कोरे, जिला- जाजपुर (उडीसा) का नाम शामिल है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने दो पल्सर मोटरसाइकिल, दो इलेक्ट्रिक वेट मशीन बरामद किया है।

Related posts