चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने पिछले कुछ महीनों से गढ़वा शहर में लगातार घट रही बाइक चोरी की घटना का उद्वेदन करते हुए चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चार मास्टर चाबी तथा एक मोबाइल बरामद किया है।यह जानकारी देते हुए गढ़वा के एसडडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि दरअसल पिछले कुछ महीनो से लगातार चोरी की घटना घट रही थी । इसे लेकर पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था । एस एसआईसीटी के सदस्यों द्वारा शहर के सदर अस्पताल कचहरी एवं बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर साढे लिवास में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई। इसी क्रम में मंगलवार को शाम को संदेह के आधार पर पुलिस के द्वारा पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के उमैनी गांव निवासी विकास यादव को हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान विकास ने बतलाया कि उसके दो अन्य साथी गढ़वा बस स्टैंड पर बाइक चोरी के फिराक में है। सूचना के आलोक में पुलिस ने बस स्टैंड गढ़वा की घेराबंदी का कर ग्रुप के दो सदस्य पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़कपुर निवासी आकाश कुमार गुप्ता तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के ककरी गांव निवासी शिवकुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने दो बाइक चोरी का बरामद किया है।लोगों के सूचना के अनुसार इस गिरोह के अन्य दो सदस्य फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन कर रही है । पूछताछ के दौरान चोर गिरोह के सदस्य ने बताया कि वे लोग मास्टर चाबी से बाइक को सर्वाधिक स्थल से खोलकर चोरी कर संपत हो जाते थे‌। इस तरह से गढ़वा शहर में पिछले कुछ महीनो से लगातार घट रही बाइक चोरी की घटना से परेशान पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लग गई है।

Related posts