बीरेंद्र चौबे और राजेंद्र सिंह है जुबलेबाज, कोल इंडिया के तर्ज़ पर मिले सेल कर्मचारियो को बोनस

बोकारो : बोकारो के बीएसएल प्लांट के कोक ओवन विभाग में प्रेम कुमार महामंत्री के नेतृत्व में भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने एनजेसीएस यूनियन और सेल प्रबंधन के खिलाफ सेल कर्मचारियो को दुर्गापूजा के अवसर पर मिलने वाला बोनस, 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट अलाउन्स, यूनियन का चुनाव, कर्मचारियो का सस्पेंशन और तबादला जैसे ज्वलंत मुद्दो पर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले साल एनजेसीएस की बोनस की मीटिंग में कर्मचारियो को दुर्गापूजा पर मिलने वाला बोनस का जो फार्मूला बनाया गया था वह एनजेसीएस यूनियन के नेतागण को न तो समझ में आया और न ही वह कर्मचारियो को समझा पाये इसलिए संघ यह मांग करती है कि कोल इंडिया के तर्ज़ पर नया फार्मूला बनाकर सेल कर्मचारियो को बोनस दिया जाये.

प्रेम ने कहा कि बीएसएल में एनजेसीएस के लिए यूनियन का चुनाव होना अति आवश्यक है तभी बीएसएल कर्मचारियो को सही प्रतिनिधित्व मिल पाएगा और कर्मचारियो के मुद्दो का समाधान होगा । उन्होने कहा कि पिछले फोर्मूले को दरकिनार करते हुए कोल इंडिया के तर्ज़ पर नया फोर्मूला बनाकर कर्मचारियो को बोनस दिया जाये। ठेका श्रमिकों को 25,000 रुपया बोनस और इएसआई की सारी सुविधा दी जाए । विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भु कुमार, संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र महतो, मुकेश कुमार, आर के श्रीवास्तव, एस के सिंह, प्रियंक राज और चित्र मौजूद थे।

Related posts