चाकुलिया में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम फलोत्पादन के लिए बाजार उपलब्धता सम्मेलन आयोजित

 

– पांच बागवानी लाभुकों से एनजीओ ने किया करार, मंडी के भाव के आधार पर किसानों को देंगे दाम

 

जमशेदपुर : आम बागवानी योजना के लाभुकों को उनके उत्पादित फलों का उचित मूल्य प्राप्त हो तथा बाजार का एक्सपोजर मिलें, इस बाबत विचार-विमर्श के लिए चाकुलिया प्रखंड परिसर में शुक्रवार प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ आरती मुंडा, एपीओ समेत जनप्रतिनिधि, लाभुक, बागवानी मित्र, कृषक मित्र, मेट, ग्राम रोजगार सेवक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, एटीएम, बीटीएम, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, पंचायत सेवक, जेएसएलपीएस, सीएसओ एवं आम क्रेता/विक्रेता (वेंडर्स), एनजीओ के प्रतिनिधि समेत विभिन्न संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी रही। सम्मेलन का उद्देश्य बागवानी उत्पादों विशेषकर आम के विपणन और मूल्य संवर्धन के लिए ठोस रणनीति विकसित करना था। जिससे लाभुकों को उचित बाजार मूल्य प्राप्त हो सके एवं बागवानी को एक सतत आजीविका के रूप में प्रोत्साहन मिल सके।कार्यशाला के बाद फिल्ड विजिट के दौरान एनजीओ इंटेंट टू सॉल्यूशन एवं श्रीसरन्या द्वारा पांच बागवानी लाभुकों के बगान का चयन किया गया। जिसका उत्पाद वे बेचकर किसानों को मंडी के भाव के आधार पर पैसे देंगे। इसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी। किसानों ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि औने-पौने दाम में आम बेचना पड़ रहा था। इस प्रयास से उन्हें उचित दाम मिलेगा तथा बाजार को भी समझ सकेंगे।

Related posts

Leave a Comment