मेरिडियन अकादमी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

कोडरमा: मेरिडीयन विद्यालय के परिसर में विद्यालय के निदेशक डॉ श्री निवास शर्मा एवं प्राचार्य अभिषेक कुमार पांडे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर निदेशक डॉ श्री निवास शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी युग पुरुष थे। वे भारत को आजादी दिलाने में हमेशा अपने जीवन को उत्सर्ग कर दिया।वे सत्य अहिंसा और न्याय के पुजारी थे ।

कृतज्ञ राष्ट्र आज उन्हें 154वी जयंती के अवसर पर स्मरणांजलि दे रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार पांडे ने कहा कि यह वही दिन है जिस दिन महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री दो शिखर महापुरूष का इस धरती पर अवतरण हुआ था दोनों महापुरुषों ने एक ने अमन के लिए तथा दूसरे नए जय जवान जय किसान का नारा देकर देश के दिग दिगंत अपने देश का परचम फहराया था ।

महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई वही लाल बहादुर शास्त्री ने सन 1965 के भारत पाकिस्तान की लड़ाई में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिये आज हम दोनों शख्सियतों को कोटि-कोटि नमन करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक मनीष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मंटू लाल शर्मा के द्वारा किया गया।

Related posts