धनबाद: महा पंडित राहुल संस्कृत्ययान के 131वीं जन्म महोत्सव के अवसर पर बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी श्री सूरज महतो ने महा पंडित राहुल जी के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उनके आदर्श और विचारों के पद पर चलने से ही अच्छे समाज का गठन हो सकता है एवं उनके आदर्श और विचार हमेशा मानव समाज को आगे बढ़ाने में प्रेरणा देता है.
महा पंडित राहुल संस्कृत्ययान के जन्म दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो
