बिस्टुपुर पी रोड बना 407 ट्रक और कार पार्किंग स्थल, क्वार्टर के आगे गाड़ी रखकर होता है सेल परचेस का धंधा

चालक खुलेआम करते हैं नशा, गाड़ियों की आड़ में होती है अड्डेबाजी

जमशेदपुर : इन दिनों बिस्टुपुर पी रोड 407 ट्रक और कार पार्किंग स्थल बना हुआ है। जिसके तहत यहां रोजाना दर्जनों वाहन खड़े रहते हैं। इसी तरह यहां क्वार्टर के आगे गाड़ियां रखकर सेल परचेस का धंधा भी किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं गाड़ियों की आड़ में चालक खुलेआम नशा का सेवन करते हैं। इस दौरान सुबह से लेकर रात तक पी रोड के आस-पास गाड़ियों की आड़ में अड्डेबाजी भी होते रहती है। जबकि शराब पीने के बाद चालक क्वार्टर के पास आपस में गाली गलौज तक करने से भी बाज नहीं आते।

जिसके कारण क्वार्टर में रहने वाले टाटा स्टील कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बिस्टुपुर डायगनल रोड स्थित टाटा स्टील की भूमि पर दुकानदारों से रोजाना भाड़े की वसूली भी हो रही है। यह जमीन टाटा स्टील लीज एरिया की है। मगर दुकान लगाने के एवज में दुकानदारों से अवैध रूप से भाड़े की वसूली कोई और कर रहा है।

मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। जिसके कारण इसका खामियाजा टाटा स्टील कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। आगे देखना है कि कब तक कर्मियों को इस समस्या से निजात मिल पाती है।

Related posts