बी जे के एम एस के महा मंत्री रणविजय सिंह बाबा श्याम जी के कीर्तन में शामिल हुवे

कतरास: कलाकार संघ धनबाद के सह सचिव पंकज मोदी के आवास वनस्थली में आयोजित बाबा श्याम जी के कीर्तन में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह शामिल हुवे.।श्री सिंह का स्वागत पंकज एवं उनके सहयोगियों ने अंग वस्त्र देकर किया एवं श्री सिंह ने बाबा श्याम जी की पूजा अर्चना कर समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।दूसरी ओर
टाटा सिजुआ हनुमान मंदिर में आयोजित श्री श्री 108 राम चरित महायज्ञ में मुख्य रूप से शामिल हुए कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह।श्री सिंह का स्वागत कमेटी के सदस्यों ने अंगवस्त्र ओढ़ा कर किया एवं श्री सिंह ने यज्ञ पंडाल में पूजा अर्चना की और समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।एवं राजपुत विचार मंच के केंद्रीय कमेटी द्वारा न्यू कार्मिक नगर में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य रूप सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह।राजपूत विचार मंच के सदस्यों ने श्री सिंह का स्वागत बुके,मोमेंटम एवं शॉल ओढ़ाकर किया एवं श्री सिंह ने उपस्थित सभी समाज के लोगों को फुल,अबीर,गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मौके पर श्री सिंह होली मिलन समारोह में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आनंद भी लिया।मौके पर धनबाद के सांसद पी.एन सिंह जी भी उपस्थित थे।

Related posts