जमशेदपुर : भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा को बिरसानगर पुलिस द्वारा थाने में नजरबंद किए जाने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे। वहीं भाजमो नेताओं ने उन्हें नजरबंद रखने के कारणों की जानकारी लेने ले लिए थाना प्रभारी से मुलाकात भी करना चाहा। मगर थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे। इस दौरान भाजमो मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार ने बताया कि प्रशासन के अनुसार उनके पास ऐसी सूचना थी कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शहर आगमन पर अमित शर्मा द्वारा उनको काला झंडा दिखाकर विरोध किया जाना था। जिसके तहत प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया। उन्होंने कहा कि शहर की विधि व्यवस्था की स्तिथि दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रही है। साथ ही शहर की रिहायशी इलाकों में सरेआम अवैध स्क्रैप टाल, तेल कटिंग समेत अन्य गोरखधंधे राजनीतिक संरक्षण में संचालित हो रहे है और ऐसे में यह साफ समझा जा सकता है कि जिला प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष को थाने में नजरबंद कर रही है। मौके पर जिला मंत्री विकास गुप्ता, विनोद राय, विनोद यादव, काशीनाथ प्रधान, नवीन कुमार, दीपू कुमार, सुमित साव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...