जमशेदपुर : बारीडीह स्थित कार्यालय में शनिवार भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा बारीडीह मंडल की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से भाजमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा उपस्थित रहे। वहीं बैठक में उपस्थित भाजमो युवा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने शहर की बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आगामी 14 दिसंबर को जिले के एसएसपी कार्यालय के समक्ष आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए युवाओं को आगे आने की बात कही। साथ ही राम नारायण शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं युवा शक्ति में जोश भरा तथा युवाओं को शहर में संचालित हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करने के लिए मार्गदर्शन भी किया। साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ कि भाजमो युवा मोर्चा के बैनर तले शहर के सैंकड़ो युवा एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बारीडीह मंडल के कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार की सूची भी ली। मौके पर काशी नाथ प्रधान, दीपू ओझा, अनंत ठाकुर, पुतुल सिंह, काकुली मुखर्जी, रंजीता रॉय, गौतम धर, मिठू सरकार, दीपक कुमार, मनोरमा सिंह, शिवानी सिंह, भगत समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...