जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सिदगोड़ा मंडल अध्यक्ष विजय नारायण ने जिले के उपायुक्त से मांग की है कि सांसद महेश पोद्दार की निधि से बने सूर्य मंदिर की चहारदीवारी योजना में घोटाला की जांच कराकर सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष पर कारवाई करें। वहीं सूर्य मंदिर समिति की मांग पर सांसद ने मंदिर की चहारदीवारी बनाने के लिए करीब 15 लाख रूपए सांसद निधि से दिया था। उन्होंने सवाल उठाया कि 15 लाख रूपए की चहारदीवारी कहां बनी, 15 लाख कहां खर्च हुए, चहारदीवारी का सीमांकन किसने किया, चहारदीवारी पूरा नहीं बना तो क्यों नहीं बना, पैसे कहां गए, इसके लिए सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष से पूछताछ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्देश दिया जाए कि ये सूर्य मंदिर की चहारदीवारी बनाकर इसकी गरिमा बनाए रखे। उन्होंने कहा कि उसके सामने की पांच एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा करने का इरादा छोड़ दें। वे बच्चों और युवकों के लिए खेल का अवसर न छीने। वे इस भ्रम में न रहे कि सरकारी जमीन पर सरकारी खर्चे से बनी इमारतों पर वे कब्जा कर लेंगे। यह जमीन सबकी है। इसी तरह शंख मैदान के शंख पर जूता के साथ चढ़ने के लिए वे क्षमा मांगे। इस मैदान में कार्यक्रम करने का जितना अधिकार उनका है, उतना ही सबका है। इसके लिए जेएनएसी अनुमति देगी और कोई भी इसके लिए आवेदन दे सकता है। वहीं सूर्य मंदिर भी दो साल से जेएनएसी को आवेदन देकर वहां छठ के दिन कार्यक्रम कर रही है। यह सरकारी संपत्ति है और सरकार के अधीन रहेगी। विगत 20 वर्षों से ये लोग वहां टिकट काटकर मलाई मारते रहे हैं। मगर अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...