सिमरिया: शिवपुर कठौतिया न्यू बीजी रेल लाइन के प्रभावित सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द के किसान भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह से मिलकर अपना दुख दर्द सुनाया।प्रभावितों ने कहां की गांव के गैरमजरूआ खास जमीन से शिवपुर कठौतिया रेल लाइन गुजर रही है। इसमें लगभग 30 एकड़ गैरमजरूआ खास बंदोबस्त व भुदान जमीन का अधिग्रहण किया गया है। यह जमीन किसानों के जीव कोपार्जन का एकमात्र साधन है । वही इस जमीन पर लगभग दो दर्जन मकान,कुंआ, चापाकल व अन्य संरचना बने हुए हैं । इस जमीन पर रेलवे बिना मुआवज भुगतान के निर्माण करना चाह रही है। घर, जमीन के मुआवज की मांग को लेकर प्रभावित किसान पिछले 23 मई से धरना पर बैठे हैं । इस दौरान किसान प्रशासन और राज्य सिहासन तक अपनी पीडा को रखे,परंतु अब तक कोई सुनवाई नही हुई। किसानो की व्यथा सुनने के बाद श्री सिंह ने कहां की मै भी किसान हूं। किसानो का दर्द समझता हुं।हमे अवसर देते है तो आपका आवाज पार्लियामेंट मे जरुर उठेगा। चुनाव के बाद आपका हक मिले इसके लिए मै संबंधित अधिकारियो और आंदोलनकारियो से मिलुंगा। किसी किसान का हक और अधिकार भाजपा सरकार मे लुटा नही जायेगा। बल्कि किसान की आय बढे इसके लिए केंद्र सरकार दृढ़संकल्पित है। आप निश्चित होकर हमे वोट देकर चौकीदार नियुक्त करे ताकि मै क्षेत्र का पहरेदारी कर सकुं। किसान आश्वासन के बाद प्रभावित नर्मदेश्वर सिंह, नरेश कुशवाह, गेंदो राणा,सुधीर सिंह आदि ने कहां की टंडवा सिमरिया पथरगद्दा गिद्धौर प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांव के किसान प्रभावित है। अब तक निर्वाचित प्रतिनिधी सुध नही लिये जबकि प्रत्याशी होकर पुरा आश्वासन से प्रभावित किसान काफी खुश है।
Related posts
-
निर्मल दा की प्रेरणा आजसू के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है – सहिस
जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में बुधवार शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा... -
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो...