टंडवा: चतरा लोकसभा के औद्योगिक कोयले की नगरी मे भाजपा सांसद कालीचरण सिह के विशाल जीत पर भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओ ने टंडवा शहर मे विजय जूलूस निकाला। सिमरिया विस मे भाजपा को सर्वाधिक 74000 वोटो की लीड पर भाजपाइयो ने विजय जूलूस के साथ एक साथ होली और दिपावली मनायी। विधायक किसुन कुमार दास ने इस जूलूस के दौरान लोगो के प्रति आभार जताया और कहा कि यह जीत चतरा की जनता की है। टंडवा के अम्बेडकर चौक से आरंभ यह विजय जूलूस शहर का परिक्रमा करते हुए नीम चौक तक पहूचा। इसके पूर्व धनगडा ,मिसरोल और सेरनदाग मे भी भव्य जूलूस निकला। इस दौरान विधायक किसुन कुमार दास, मिथलेश गुप्ता गुप्ता, बबलू गुप्ता, गणेश गुप्ता, अक्षयवट पांडेय, नत्थु प्रसाद गुप्ता,कामेश्वर पांडेय, अरविंद सिंह, ईश्वर पांडेय, महेश वर्मा, रंजीत गुप्ता, नन्दा थापा महेन्द्र यादव, शशि चौरसिया, प्रताप चौरसिया, विकास मालाकार, प्रमोद सिंह,संजीव पांडेय, सुरेंद्र चौरसिया,जगदीश महतो ,प्रयाग राम समेत अन्य शामिल थे। फोटो
कोयले की नगरी मे भाजपा की जीत पर निकला विजय जूलूस
