जमशेदपुर : भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे पर लगाए गए आरोपों के एक दिन बाद ही पलटने को सस्ती राजनीतिक नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की करारी हार ने गठबंधन दलों की सांगठनिक ढांचा की पोल खोल दी है। गठबंधन में शामिल दलों के नेता भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो की लोकप्रियता से घबरा गए है। लोकसभा के अंतर्गत सभी छह विधानसभा में भाजपा का विधायक ना होने के बावजूद बढ़त मिलने से गठबंधन के नेता हतप्रभ है। साथ ही उन्हें कुछ सुझ नहीं रहा है। वे लोग अपनें दलों की सांगठनिक कमियों को ढंकने के लिए एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहें है। उन्होंने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी समीर महंती द्वारा पहले लिखे गए पत्र में उन्होंने साफ लिखा है कि एक विधानसभा के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे को 25 लाख रुपए दिए गए। यदि सभी विधानसभा को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 1 करोड़ 50 लाख हो जाता है। जबकि चुनाव खर्च अधिकतम सीमा 95 लाख है। ऐसे में यह चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है। इस तकनीकी परेशानी में खुद को फंसता देखकर शायद गठबंधन प्रत्याशी ने अपनी बातों का खंडन किया है।उन्होंने साफ कहा की समीर मोहंती द्वारा पहले लिखे गए पत्र की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा इस प्रकरण से साफ है कि गठबंधन दलों के पास शहरी क्षेत्र में बूथ पर बैठने लायक कार्यकर्ता ही नहीं है। जनता इस पूरी नौटंकी को देखकर मजे ले रही है। उन्होंने गठबंधन के नेताओं को नसीहत दी है कि आपसी सर फुटौव्वल छोड़कर जनहित पर ध्यान दें। वरना निकट विधानसभा चुनावों में और दुर्गति होगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...