भरत सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन किया अर्पित

जमशेदपुर : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने रविवार को साकची स्थित कार्यालय में उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया और आगे चलकर उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की। जिसे आज हम भारतीय जनता पार्टी के नाम से जानते हैं। वास्तव में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन देश और इसकी जनता को समर्पित किया। वे सदैव देश के लिए कार्य करते रहें। ये उनका ही नारा था कि ’’एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा’’। जिसे हमारे मौजूदा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 एवं 35 (ए) हटाकर पूर्ण किया। मौके पर शक्ति सिंह, राजेश सिंह, गोपी सिंह, सूरज यादव, जय मंगल झा, शशिकांत सिंह, अमनदीप सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts