भाजपाइयों ने मानगो की समस्याओं को लेकर की अपर नगर आयुक्त से मुलाकात, मिला आश्वासन 

 

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष सह जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा से मुलाकात कर विचार विमर्श किया। इस दौरान क्षेत्र में पानी की सुचारू रूप से सप्लाई होती रहे। साथ ही जितने भी पोल लाइट हैं, जलते रहें। जिन जिन क्षेत्रों में पानी का पाइप लाइन नहीं बिछा है, वहां डीपीआर बनाकर बिछाने का कार्य किया जाए। नालियों की सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए सभी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाए। मानगो के चार क्षेत्रों में कम्युनिटी हॉल एवं मैरिज हॉल बनवाया जाय। पानी सप्लाई के समय मोटर खराब होता है तो स्पेयर मोटर रखने की व्यवस्था की जाए। वहीं अपर आयुक्त ने कहा विद्युत लाइट जिस कंपनी को झारखंड सरकार ने दिया है अपना बिल तो हमें भेज देता है। लेकिन उसकी गतिविधि संदेहात्मक है। अन्य समस्या का निदान एक सप्ताह से लेकर 15 दिनों में करेंगे। कई क्षेत्रों में नाली एवं सड़क का निर्माण नहीं हुआ। वहां नाली एवं सड़क का निर्माण हो। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार सिंह, विजय ओझा, उमेश प्रसाद समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment