विधायक आलोक चौरासिया ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं का किया नेतृत्व
मेदिनीनगर: झारखंड में राजनीतिक परिवर्तन की गूंज जोर पकड़ रही है, और आज इस गूंज का बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब डाल्टनगंज में आयोजित “परिवर्तन महासभा” में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में विधायक आलोक चौरासिया ने अपने हजारों समर्पित कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए बाइक रैली के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचकर सभा को और भी जोश से भर दिया।आलोक चौरासिया के नेतृत्व में निकली यह बाइक रैली पूरे क्षेत्र में उत्साह का प्रतीक बनी और स्थानीय नागरिकों के बीच परिवर्तन की भावना को प्रबल किया। हजारों कार्यकर्ताओं के साथ चौरासिया जब सभा स्थल शिवाजी मैदान पर पहुंचे, तो पहले से ही भारी भीड़ उनकी प्रतीक्षा कर रही थी।महासभा के दौरान, लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि झारखंड में अब हेमंत सरकार को बदलने का समय आ गया है। जनता ने राज्य में विकास और पारदर्शिता लाने के लिए परिवर्तन की पुकार लगाई। सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि वे आने वाले चुनावों में एकजुट होकर नए नेतृत्व को सत्ता में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।विधायक आलोक चौरासिया ने इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया, जब उन्होंने सभा स्थल पर कदम रखा। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी और नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी जी का भी अभिनंदन किया, जिनकी उपस्थिति ने इस परिवर्तन महासभा को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल मरांडी, और अमर बाउरी ने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड की जनता को यह संदेश दिया कि राज्य में अब बदलाव की जरूरत है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकें और राज्य के विकास के लिए सही नेतृत्व का चयन करें।विधायक आलोक चौरासिया द्वारा अपने कार्यकर्ताओं का जोश और नेतृत्व इस परिवर्तन महासभा का एक प्रमुख आकर्षण रहा और जनता के मन में बदलाव की भावना को और मजबूती प्रदान की।