रोशन लाल को भाजपा में शामिल होने से राजनीतिक फिजा में बदलाव
संजय सागर
बड़कागांव :चुनाव की घंटी बजते ही बड़कागांव में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है.टिकट के दौड़ में नेता दिल्ली एवं रांची का दौड़ लगाना शुरू कर दिए हैं. टिकट को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी भाजपा में शामिल हो गए. श्री चौधरी भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में एनडीए के उम्मीदवार हैं.इससे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक फिजा में बदलाव नजर आ रहा है. भाजपा, आजसू,जदयू के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है .बड़कागांव के भाजपाईयों का मांग था कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को ही टिकट मिले इस मांग को आला कमान द्वारा कर दी गई.श्री चौधरी एनडीए की प्रत्याशी गत चुनावों में भी रहे हैं. और इस चुनाव में भी रहेंगे.
2009 से भाग्य आजमा रहा है रोशन लाल चौधरी
_________________
आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह ने बताया कि 2005 में आजसू पार्टी ने पहली बार पूरन राम साहू को उतारा था. इसके बाद आजसू पार्टी से रोशन लाल चौधरी 2019 तक चुनाव लड़ते रहे.
2009 में भाजपा- आजसू, जदयू गठबंधन से रोशन लाल चौधरी चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन वह कांग्रेस के योगेंद्र साव से हार गए थे. 2014 में भी भाजपा, आजसू जदयू गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी कांग्रेस के निर्मला देवी से हारकर दूसरे स्थान पर थे. 2019 में भाजपा एवं आजसू पार्टी का गठबंधन टूट गया था . भाजपा ने पूर्व विधायक लोकनाथ महतो को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि आजसू पार्टी से रोशन लाल चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा था. उस समय भी रोशन लाल चौधरी कांग्रेस के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की पुत्री अंबा प्रसाद से हार कर दूसरे स्थान पर रहे थे . भाजपा के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो तीसरे स्थान पर रहे थे.