भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी की पहल ने लाई रंग, दो वर्षीय कौशिक पातर के हार्ट का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

– रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 प्रोजेक्ट के तहत एर्नाकुलम के अमृता हॉस्पिटल में होगा ऑपरेशन

जमशेदपुर : गुड़बांदा प्रखंड अंतर्गत अंगारपाड़ा ग्राम निवासी स्वरूप पातर के पुत्र कौशिक पातर के दिल का निःशुल्क ऑपरेशन होगा। बताते चलें कि पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की पहल पर रोटेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी अपने प्रोजेक्ट 3250 के तहत बच्चे का निःशुल्क ऑपरेशन करवाने की हामी भरी है। जिसके तहत रविवार को बच्चा और उसके परिजन टाटा एर्नाकुलम ट्रेन से एर्नाकुलम के लिए रवाना होंगे। जहां अमृता हॉस्पिटल में बच्चे का ऑपरेशन किया जाएगा। इस संबंध में कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि रोटरी द्वारा छह से अठारह वर्ष के बच्चों के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 प्रोजेक्ट के तहत जरुरतमंद बच्चों का इलाज करवाया जाता है। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि बच्चे की चिकित्सा, परिवार का रहना, खाना तथा यात्रा के खर्चो का वहन भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि कौशिक जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेगा और जिससे परिवार में खुशियां वापस आएंगी। बताया जा रहा है कि कौशिक पातर के पिता स्वरूप पातर किसी तरह परिवार का खर्चा उठाते हैं। बच्चे के बीमार रहने पर उन्होंने पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम के डॉक्टरों को दिखाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे के हृदय में छेद होने की बात कहते हुए जल्द ऑपरेशन करवाने को कहा। मगर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे लोग इतना महंगा ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे थे। वहीं इसकी जानकारी पाकर भाजपा कार्यकर्ता बापकू महतो ने पूर्व विधायक को इसकी जानकारी देकर मदद मांगी। दूसरी ओर रोटेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी के अध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि बच्चे के इलाज में हर संभव मदद की जाएगी। वहीं कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नाम्या स्माईल फाउंडेशन के साथ साथ अन्य माध्यमों से परिवार को लगातार यथासंभव मदद की जाएगी। वहीं जरूरतमंदों तक सरकारी सुविधा पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को और बेहतर मॉनिटरिंग करने की जरुरत है। ताकि प्रत्येक जरूरतमंद के पास राशन और आयुष्मान कार्ड रहे।

Related posts