कतरास: भारतीय जनता पार्टी लोयाबाद मंडल के अंतर्गत सिजुआ स्टेडियम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का कार्यकर्म 04.02.2024 को धनबाद (बरवड्डा )हवाई अड्डा) होना सुनिश्चित हुआ है।इसी के तहत इस कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो जी के बड़े भाई विधायक प्रतिनिधि श्री शरद महतो जी उपस्थित हुए। इस कार्यकर्म की अध्यक्षता लोयाबाद के मंडल अध्यक्ष श्री पप्पू कुमार सिंह जी और संचालन दिनेश रवानी ने किया। कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित महेश पासवान, जलाल अंसारी, अनिल मिर्धा, सुरेश चौधरी, राकेश चौधरी, उपेंद्र यादव, उचित सिंह, दीपक सिंह, राजू सिंह, गुड़िया देवी, रामेश्वर राम, नौशाद खान, भोला बाउरी, धीरज रवानी, पप्पू पासवान, सत्या देवी, सपना सिंह, इंदु देवी, रीता देवी, राजू भुइया, कर्म राजवंशी, रंजय चौहान, निमाई कालिंदी, रवि महतो, धीरन महतो, महफूज आलम, सौरभ अंसारी, राज सिंह, भोला भट्टाचार्य, महताब आलम, टिंकू भुइया, ओमप्रकाश बाउरी, और सैकड़ो साथी भारतीय जनता पार्टी में आस्था रखते हुए सामिल हुए अविनाश कुमार, टिंकू दास, विजय राम, गंगा कुमार, राजू कुमार पासवान, सोनू पासवान जी सामिल हुए । धन्यवाद ज्ञापन हमारे साथी दिनेश दीवान ने किया ।
प्रधानमंत्री का धनबाद आगमन को लेकर भाजपा ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक किया
