गांव चलें अभियान कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा एवं रविकांत मिश्रा प्रदेश मंत्री भाजपा उपस्थित रहे।बैठक का शुभारंभ भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्जन कर किया गया। बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, सहित प्रमुख कार्यकर्ता का उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे के द्वारा स्वागत भाषण के साथ बैठक प्रारंभ किया गया। बैठक में गांव चलें अभियान के तहत प्रत्येक मंडलों के गांव, टोला, मोहल्ले में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के संबंध में आम जनों को बताने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अभी तक किसी भी योग्य व्यक्ति को नहीं मिला है तो उन्हें मोदी की गारंटी के तहत लाभ दिलाना है। बैठक में गांव के विकास पर चर्चा के लिए भाजपा पदाधिकारी 10 फरवरी से प्रवास शुरू करेंगे। दो दिवसीय गांव चलें अभियान में भाजपा प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत विकसित गांव के साथ ही विकसित हो सकता है। गांव चलें अभियान के तहत गांव में चौबीस घंटे प्रवास के माध्यम से ग्रामीणों से संपर्क करना है।उन्होंने आगे कहा कि गांव चलें अभियान बुथ स्तर पर सीधे लोगों से जुड़ने का माध्यम बनेगा।बैठक को संबंधित पूर्व प्रदेश मंत्री गांव चलो अभियान के संयोजक मिस्त्री सोरेन, अनुग्रहित प्रसाद साह,  विवेकानंद तिवारी जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, पूर्व विधायक सुफल मरांडी , डेनियल डेनियल किस्कू एवं कामेश्वर दास ने भी संबोधित किया। बैठक में दिलीप सिंह, राजेंद्र शेखर सिंह, नरेंद्र शाह, जम्मू मरांडी, पंकज कुमार साह, अरुण चौधरी, मनोरंजन सरकार, विजय भगत कैलाश सिंह, मोजश टुडू, साधन ठाकुर, जयशन बेसरा, साबरी पाल, सम्पा शाह, यादि कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।

Related posts