संजय सागर
बड़कागांव:आगामी लोकसभा चुनाव मद्दे नजर हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जयसवाल राष्ट्रव्यापी भाजपा चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया. विधायक श्री जायसवाल अपने पैतृक गांव जुगरा से से शुरू किया. यहां पहुंचने पर चेपाकला पंचायत भवन के पास ग्रामीणों ने ढोल बाजे के साथ स्वागत किया.
विधायक मनीष जायसवाल ने यहां अपने पैतृक मकान पहुंचकर जहां बचपन की यादें ताज़ा की. वहीं गांव के देवालय और तीर्थस्थलों में माथा टेका. तत्पश्चात जुगरा गांव के सामुहिक मन्दिर- सह- उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, अलगडीहा के प्रांगण में जनसंघ कालीन एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट किया.
31 सखी मंडल की दीदियों के साथ उन्होंने चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें आने वाले चुनावों को लेकर जागरूक करने हेतु संबोधित भी किया. विधायक मनीष जायसवाल ने पीएम मोदी के दो कार्यकाल के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया. 31 सखी मंडलों की बहनों के बीच कारपेट का वितरण किया ताकि उनके सामूहिक बैठक में उन्हें सहूलियत हो सके.
इस संबंध में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि ग्राम्य जीवन से आंतरिक उर्जा मिलती है. जुगरा मेरा पैतृक गांव हैं और यहां से बचपन की यादें जुड़ी है. अपनी दादी की दरियादिली, इस मिट्टी की सौंधी खुशबू और गांव वालों के साथ बचपन की अठखेलियां को स्मरण कर हमेशा समाज के लिए कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, बड़कागांव भाजपा पश्चिमी महामंत्री नरसिंग प्रसाद, इंद्रभूषण राम, भाजपा पूर्वी मंडल के महामंत्री सुमन गिरी, जिला किसान मोर्चा के महामंत्री बैजनाथ साव, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश साव, आदित्य सोनी, स्थानीय मुखिया अनिकेत कुमार, पूर्व मुखिया साधना देवी, शंकर राम, नागेश्वर गंझू, रोहित कुमार, संजय कुमार, रामचंद्र महतो, अनुज यादव, शिवम कुमार, बाजो राम, अनुज यादव, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें .