शाकिर हुसैन जेएमएम छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

गिरिडीह:- गाण्डेय प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोकिडीह के पुर्व मुखिया प्रतिनिधि सह जेएमएम नेता शाकिर हुसैन ने कल जेएमएम छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया।
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के गिरिडीह,बरगंडा स्थित आवास पर उनके हाथों शाकिर हुसैन ने बीजेपी ज्वाइन किया। मौके पर जिला बीजेपी के कई बड़े नेता उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर शाकिर हुसैन ने कहा कि जिला, प्रदेश और देश का भला केवल भाजपा ही कर सकती है। केन्द्र में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार पुनः यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और झारखंड में भी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी और बाबूलाल मरांडी जी राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। कहा कि पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में दिन रात काम करेंगे।

ग़ौरतलब हो कि 2022 के पंचायत चुनाव में शाकिर हुसैन के ही चुनावी रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने का आरोप लगा था जिसको लेकर बाद में काफी हाय-तौबा और बवाल मचा था। उक्त मामले को लेकर शाकिर हुसैन को कुछ महीने जेल में भी बिताना पड़ा था।

Related posts