गिरिडीह:- पुर्व मुखिया प्रतिनिधि डोकिडीह, गाण्डेय शाकिर हुसैन जिन्होंने हाल ही में जेएमएम छोड़ कर बीजेपी को ज्वाइन किया है ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि मुझे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का फैसला किया है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार बाबूलाल मरांडी जी ने महज कुछ वर्षों में बतौर मुख्यमंत्री झारखण्ड प्रदेश का विकास किया वह आज तक किसी दूसरे मुख्यमंत्री से नहीं हो सका। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखण्ड में हर सीट पर कमल खिलेगा। गाण्डेय उपचुनाव में भी एनडीए का ही उम्मीदवार अपना परचम लहराएगा।
उन्होंने अंत में कहा की लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ पार्टी की जीत होगी और केन्द्र में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश में बाबूलाल मरांडी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।