कतरास: भारतीय जनता पार्टी धनबाद लोकसभा के उम्मीदवार ढुल्लू महतो के पक्ष में प्रचार करने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता वशिष्ट चौहान सिंदरी विधान सभा पहुँच लोगो से कहा इस बार 10 लाख वोट पार का लक्ष्य लेकर भाजपा को जिताना है. वशिष्ठ चौहान सिंदरी विधान सभा में जनसंपर्क मटिमाला पंचायत के तहत माचामहुल गांव के बूथ संख्या 189 एवं 190 के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर भाजपा के प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी के लिए सिंदरी का दौरा किया है. वशिष्ठ चौहान लोगों से अपील किए की कमल फूल निशान पर अधिक से अधिक मत देकर धनबाद के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी को विजय बनाने का अपील एवं आग्रह किया. ग्रामीणों ने एक स्वर में श्री ढुल्लू महतो जी के पक्ष में जोरदार वोटिंग करने का आश्वासन दिए. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड संख्या 5 के पार्षद राजेंद्र प्रसाद, पप्पू सिंह, मुकेश झा, भरत महतो केदार रजक, कारू पासवान, तापस मंडल, गणेश मंडल फूलचंद सोरेन, गौतम चक्रवर्ती आदि सैकड़ो ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे
धनबाद प्रत्याशी ढुल्लु महतो के पक्ष में भाजपा के वशिष्ट चौहान ने सिंदरी के लोगो से वोट देने की अपील की
