मोदी जी और राम जी के नाम पर कमल छाप पर वोट करें : आदित्य साहू सोनी
संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव भाजपा चुनाव कार्यालय में नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बड़कागांव पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि सिमरिया में 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में बड़कागांव प्रखंड से हर बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए चार क्लस्टर का निर्माण किया गया है. जिसमे प्रथम क्लस्टर में चेपा कलां, सिंदवारी, डाड़ी पंचायत है. इसका प्रभारी कैलाश साव,दूसरा क्लस्टर सिरमा सीकरी कांड़तरी पंचायत है.इसका प्रभारी मुखिया पारसनाथ प्रसाद है . तीसरा क्लस्टर बड़कागांव मध्य पंचायत, पूर्वी पंचायत एवं पश्चिमी पंचायत है. इसका प्रभारी मुखिया रंजीत कुमार है. चतुर्थ क्लस्टर सांढ़, चंदोल,महुगाईकला है. इसका क्लस्टर राजीव रंजन को बनाया गया है. बैठक के बाद बड़कागांव सांढ, छपेरवा, शीबाडीह, महुद्दी, सदाबहिया , सोनपुरा , अंगो , पलांडू, समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया .मौके पर मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी ने कहा कि मोदी जी एवं राम जी के नाम पर मतदाता मनीष जायसवाल को वोट करें. भाजपा ओबीसी जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ने कहा कि इस बार भाजपा को चार सौ सीट प्राप्त होगी .इसके बाद झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी. ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ बालेश्वर महतो ने कहा कि हिंदुत्व की संस्कृति को बचाने के लिए कमल छाप पर बटन दबाए. मनीष जायसवाल सांसद बनेंगे तो विस्थापन की समस्या का हल होगा. मौके पर मुखिया पारसनाथ प्रसाद, मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष डॉ बालेश्वर महतो, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री महेंद्र ठाकुर,पूर्व उप मुखिया नरसिंह प्रसाद, अवधेश पांडेय,शिव शंकर उर्फ शिबू कुमार ,उदय मेहता, सत्यजीत विद्या अलंकार, मनीष पांडेय, आदि शामिल थे.