मेदिनीनगर : भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम ने पलामू लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को पर्चा भरा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेनरल वीके सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, रविन्द्र राय, आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, मनोज सिंह सहित कई गणमान्य नेता शामिल हुए. नामांकन से पहले उन्होनें छह मुहान स्थित मां काली मंदिर में मां काली सहित अन्य देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया और मां काली से जनता के आशीर्वाद की कामना की।
भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम के समर्थन में केंद्रीय मंत्री जेनरल वीके सिंह जनसभा को संबोधित किया. और इस दौरान उन्होनें कहा कि बीडी राम को आपका आशीर्वाद मिलते रहें. पलामू के जनता से यही उम्मीद है. देश के गति के साथ झारखंड को आगे बढ़ना जरूरी है. भाजपा के सरकार राज्य में नहीं रहने से झारखंड की दुर्गति हुई है।
उनके नामांकन में हजारों समर्थक उनके साथ थे।भीड़ को काबू में करने के लिए मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी देवब्रत पोदार,ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद,तीनो टीओपी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे।