झारखंड की शिक्षा नीति पर भाजपा नेता ने खड़े किए सवाल, छात्रवृत्ति न मिलने पर आंदोलन करने के लिए चेतावनी

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के लगभग सभी बी.एड कॉलेज में एससी, एसटी और ओबीसी छात्र-छात्राओं को वर्ष 2021 से लेकर अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। वहीं राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधेरे में है। जिसके तहत भाजपा नेता विमल बैठा छात्रों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा नीति पूरी तरह ध्वस्त होती जा रही है।

जिसका खामियाजा होनहार छात्रों को झेलना पड़ रहा है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की स्थिति दिन ब दिन खराब हो रही है। वे अपनी फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही उधार लेकर फीस जमा कर रहे हैं। साधारण परिवार के पढ़ने वाले बच्चों को अगर छात्रवृत्ति न मिले तो घर और जमीन बेचना पड़ेगा। शुक्रवार पूर्वी सिंहभूम के साथ साथ राज्य के आदिवासी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण उनका भविष्य अंधेरे में है।

मौके पर विमल बैठा ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि अगर छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो छात्र-छात्राएं पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे। यही छात्र-छात्राएं कल झारखंड का भविष्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे राज्य में पुरजोर आंदोलन करने के लिए हम सब बाध्य होंगे।

Related posts