Delhi : बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को मंगलवार (26 सितंबर) को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें शाम साढ़े 4 बजे के करीब हॉस्पिटल लाया गया. मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि शाहनवाज हुसैन (54) को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी. हुसैन अभी आईसीयू में एडमिट है.
डॉक्टरों ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डॉ पारकर ने कहा, ‘‘ करीब साढ़े चार बजे हुसैन ने उच्च हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराये जाने के लिए मुझे कॉल किया जहां हुसैन में दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आयी