टंडवा: औद्योगिक नगरी टंडवा और केरेडारी मे काला हीरा के अवैध कारोबार के सौदागरो की चहलकदमी तेज हो गयी है। मगध आम्रपाली, पिपरवार और केरेडारी कोल माइंस मे रात के अंधेरे मे स्कोर्पियो और थार दौड़ने लगी है। पुलिस की आखो मे धुल डालने की योजना है। सुत्रो के अनुसार इसमे कुछ सौदागर ऐसे है जो इसी कारोबार मे पहले जेल भी जा चुके है। बताते चले कि आम्रपाली मे प्रबंधन ने संदेह के आधार पर पिछले एक माह मे तीन वाहनो को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है। जबकि केरेडारी से कटकमसांडी न जाकर एक वाहन पिपरवार रोड मे देखा गया। चतरा मे वन विभाग कोयला लदे दो ट्रको को पकडा है। बहरहाल पुलिस प्रबंधन एलर्ट मोड मे तो है पर सौदागर खिचड़ी पकाने मे दिन रात पसीना बहा रहे।
काले हीरे की अवैध कारोबार के सौदागरो की चहलकदमी कोयलांचल मे बढी
