मतदान की प्रतिशतता बढाने को लेकर पर्यवेक्षक और बीएलओ के साथ बैठक 

टंडवा: आदर्श आचार संहिता को शत प्रतिशत अनुपालन करने एवं मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों व बीएलओ के साथ प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने किया। बैठक में मुख्य रूप से टंडवा प्रखंड के 97 मतदान केन्द्रों मे स्वच्छ एवं निष्पक्ष लोक सभा चुनाव कराने पर कई दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावे आदर्श आचार संहिता को शत प्रतिशत अनुपालन करने, अनुपस्थित , स्थायी या अस्थायी तौर पर बाहर रह रहे मतदाताओं का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट करने का निर्देश सेक्टर पदाधिकारियों, पर्यवेक्षको व बीएलओ को दिया। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर टंडवा के 97 मतदान केन्द्रों के विरुद्ध दस सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए है। अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं, मार्ग के अलावे केन्द्र का निरीक्षण कर अद्यतन रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ विजय कुमार दास, सेक्टर पदाधिकारी स्वागत सरकार, पर्यवेक्षक विनय कुमार, जितेंद्र कुमार,पुनीत कुमार,परमेश्वर राम,इमरान, बीएलओ अनिता कुमारी, अंजु देवी, सुषमा देवी समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts