पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत ईलामी के सादिकुल इस्लाम 55 वर्षीय बुजुर्ग का इलाज बिहार पटना में चल है वह पर ए बी पॉजिटिव रक्त नहीं मिल पा रहा था।परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सचिव से संपर्क किया, सचिव बानिज शेख ने पेसेंट क़ो पाकुड़ में एडमिट होने का सलाह दिया और कहा खून का इंतजाम कर देंगे तभी चांचकी के युवा एक्टिव सदस्य जाहेद आलम सूचना के मुताबिक जहांगीर आलम क़ो लेकर पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान करवाया तब जाकर समय पर इलाज हों पाया।
परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों क़ो ढेर सारी दुआए साथ बेहतर कार्य का शुभकामनायें दिए। जाहेद आलम ने कहा नेक कार्य में मेरा हमेशा योगदान समाज के हित मे रहेगा कभी भी कही भी, रक्तदान महादान मौक़े पर परिजन, कर्मचारी पियूष दास और जाहेद आलम मौजूद रहे है |