पाकुड़: इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों पाकुड़ में सबसे अधिक रक्तदान करने वाला समूह है इस संस्था मे असहाय जरूरतमंदो क़ो एक कॉल के माध्यम से सहायता किया जाता है, अब तक इस समूह ने 521 यूनिट रक्तदान कर चुके है। उसी तरह पाकुड़ की 45 वर्षीय बुजुर्ग महिला पूजा साहा का इलाज सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में चल रहा है। हीमोग्लोबिन काफ़ी कम हों गईं है डॉक्टर ने एमरजेंसी एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था करने क़ो कहा नहीं तो इलाज संभव नहीं हों पायेगा। परिजनो में रक्त देने लायक कोई नहीं था। फिर परिजनों ने केदुल साहा से संपर्क किया एवं सूचना सचिव बानिज शेख क़ो दिया । सचिव ने मनीरामपुर के राफेज आलम क़ो रक्तदान के लिए तैयार किया उसने बिना देरी किये पुराने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक जाकर ए पॉजिटिव रक्तदान किया तब जाकर इलाज संभव हो पाया। उपस्थित तसलीम आरिफ बुलेट ने कहा मानव खून का कोई विकल्प नहीं है, हम सबको आगे आकर जागरूकता का पहल करना है, जरूरतमंदो निस्वार्थ सेवा ही इंसानियत फाउंडेशन का पहचान है। मौक़े पर सारफुल शेख, इंतिखाब आलम, तसलीम आरिफ बुलेट, बानिज शेख, कर्मचारी नविन कुमार उपस्थित थे।
राफेज आलम ने रक्तदान कर बुजुर्ग महिला पूजा साहा की बचाई जान
