थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों क़ो अंचल निरीक्षक ने किया रक्तदान।

रक्तदान महादान, यह है एक पुण्य का काम =देवकांत सिंह

पाकुड़:  इंसानियत फाउंडेशन जिस तरह रक्तदान क्षेत्र में योगदान दे रहे है काफ़ी सराहनीय है सभी स्वस्थ मनुष्य क़ो रक्तदान करना चाहिए, ताकि असहाय गरीब जरूरतमंदो क़ो निस्वार्थ भाव से सहायता हो सके।दुनिया का सबसे बड़ा दान क़ोई है तो वे रक्तदान है।महेशपुर हाटपारा के रहीम खान के दो बच्चे राहत खान 8 साल एवं माही खान 5 साल की है दोनों बच्चे क़ो थैलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रसित है इनका इलाज सदर अस्पताल सोनाजोडी में चल रहा है। डॉक्टर ने तत्काल खून चढ़ाने की सलाह दिया।रहीम खान इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एवं सचिव बानिज शेख से संपर्क किया।इसकी जानकारी समूह दिया गया समूह से साहबजपुर के 28 वर्षीय राजीबूल शेख और पाकुड़ ब्लोक के अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह क़ो बानिज शेख ने संपर्क किया एवं वे रक्तदान के लिए तुरंत ड्यूटी छोड़ पाकुड़ रक्त अधिकोष पहुंच कर ए बी पॉजिटिव रक्तदान किया। सीआई देवकांत सिंह ने युवाओं से रक्तदान के लिए किया अपील की, नेक कार्य मे सबका भागीदारी अत्यंत आवश्यकता है मौक़े पर रहीम खान के परिवार संस्था के सचिव बानिज शेख कर्मचारी नविन कुमार उपस्थित थे।

Related posts