जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा नए सत्र 2024-25 रोटरी वर्ष की शुरुआत के अवसर पर एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 50 यूनिट रक्त भी संग्रह किया गया। साथ ही साकची बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के साथ क्लब के सदस्यों ने दोपहर का भोजन किया। जिससे उन्होंने अपनी देखभाल और समर्थन प्रदर्शित किया। यह परियोजना वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल को समर्पित है। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में अस्पताल अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट के नए अध्यक्ष शुभ्रजीत बसु, संयुक्त सचिव निधि बसु, सचिव विकास सिंह समेत क्लब के अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से रक्तदान कर दूसरों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया। रोटेरियन पुनीत कांवटिया ने उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया। स्वयं से ऊपर सेवा की भावना का प्रदर्शन करते हुए रोटरी क्लब के दोंनो कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयंती दत्त (डायरेक्टर सर्विस प्रोजेक्ट्स), डॉ अनुप गुप्ता (चीफ बुलेटिन एडिटर), वरिष्ठ रोटेरियन ओपी चोपड़ा, कैलाश सिंघानिया, मदन बेहरी, वीके तुलस्यान, वीके कोहली, पीएम दत्ता, डॉ एसएस रजी, डॉ जोहर बनर्जी, बलविंदर सिंह, कुणाल कर समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...