बहुत कम मिलने वाला बी नेगेटिव ब्लड को समाजसेवी ने गर्भवती महिला को उपलब्ध कराया

 

मेदिनीनगर: गर्भवती महिला के लिए भगवान बनकर सामने आए दो समाजसेवी ने महिला को बी नेगेटिव ब्लड उपलब्ध कराया।जानकारी के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज निवासी विकास सोनी की पत्नी पूजा सोनी का ऑपरेशन से प्रसव होने वाला है। प्रसव के लिए पूजा सोनी को एक यूनिट बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी। पूजा के पति विकास कुमार ब्लड के लिए इधर-उधर भटक रहे थे।इसके बाद भी उन्हें बी नेगेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उन्होंने किसी के माध्यम से एक पत्रकार को इसकी सूचना दी। पत्रकार के द्वारा सभी न्यूज़ ग्रुप में महिला को ब्लड की आवश्यकता से संबंधित मामला को प्रकाशित किया गया।न्यूज ग्रुप में मामला प्रकाशित होने के कुछ ही देर बाद समाजसेवी शहर थाना क्षेत्र के घड़ा पट्टी निवासी समीर कुमार और शहर के नावाटोली मां पार्वती ज्वेलर्स के मालिक रविंद्र प्रसाद मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंचकर गर्भवती महिला को ब्लड उपलब्ध कराया।इस नेक कार्य के लिए गर्भवती महिला पूजा के पति विकास कुमार ने दोनों लोगों का आभार व्यक्त किया है।विकास कुमार ने कहा कि बहुत ही कम लोग होते हैं जो लोगों के सुख दुख में मदद करते हैं।बताते चले की समाजसेवी समीर कुमार कई बार अपना बहुमूल्य रक्त देकर गरीबों के जान बचाने का काम किया है।

Related posts

Leave a Comment