पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: गुरुवार को सत्य सनातन संस्था के आह्वान पर श्री सत्य साई संस्था के कार्यकर्ता व राजापाड़ा निवासी सुशांत कुमार दुबे ने भूतपूर्व सैनिक कमलेश त्रिवेदी जो किड़नी के बीमारी से ग्रसित है एवम् जिनको डायलिसिस के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डायलिसिस के लिए रक्त की आवश्यकता थी जिसके लिए उनके पुत्र ओम त्रिवेदी ने संस्था से संपर्क किया। रक्त की आवश्यकता को देखते हुए संस्था ने श्री सत्य साई संस्था पाकुड़ के कार्यकर्ता सुशांत कुमार दुबे से संपर्क किया। सुशांत कुमार दुबे ने संस्था के आह्वान पर पुराना अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में उपस्थित होकर अपना रक्तदान किया। रक्तदाता को संस्था के सभी सदस्यों ने हृदय से धन्यवाद दिया तथा रक्त ग्रहिता कमलेश त्रिवेदी के पुत्र ओम त्रिवदी ने रक्तदाता को धन्यवाद दिया। मौके पर संस्था के वरीय सदस्य संदीप त्रिवेदी एवम कर्मचारी नवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।